वीर बाल दिवस आयोजन की सफलता के लिए प्रदेश भाजपा ने किया चार सदस्यीय टीम गठित
Patna News In Hindi: पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 26 दिसंबर को "वीर बाल दिवस" को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है। वीर बाल दिवस के मौके पर प्रदेश से लेकर मण्डलस्तर तक बिहार भाजपा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके सफल आयोजन के लिए प्रदेश स्तरीय एक टीम का गठन किया गया है।
बिहार प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह टीम चार सदस्यीय है जिसकी देखरेख में सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस टीम में विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सरदार सुचित सिंह को स्थान दिया गया है।
टीम में प्रमोद चंद्रवंशी, प्रभाकर मिश्रा, शीला प्रजापति और सुचित सिंह शामिल
उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सभी मंडलों में एक विशेष सभा का आयोजन किया जाएगा जहां साहिबजादों के चित्र लगाये जाएंगे एवं उनके अनुकरणीय साहस एवं बलिदान के बारे में विशेषकर युवाओं को जानकारी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी, 2022 को घोषणा करते हुए कहा था कि गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
श्री मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार 26 दिसंबर को सामूहिक रूप से स्थानीय गुरूद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन का श्रवण किया जाएगा तथा मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का आयोजन होगा, जिसमे समाज के सभी वर्गों के लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा।
इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में साहिबजादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।