तेजस्वी सरकार बनने पर महिलाओं के खुशहाली के लिए माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माह 25 सौ रुपया मिलेगा
Bihar News In Hindi: भागलपुर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम ' भागलपुर के टाउन हॉल में 22 दिसंबर को होगा। तेजस्वी यादव भागलपुर जिला के सुल्तानगंज, नाथनगर, भागलपुर, कहलगांव, पीरपैंती, बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार की आधी आबादी महिलाओं के शसक्तीकरण और खुशहाली के उद्देश्य से सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना लागू करेंगे और महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया देने का प्रण लिया है। प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा, दिव्यांग व्यक्तियों को मिलने वाला 4 सौ की राशि बढ़ाकर 15 सौ करेंगे। वृद्धा पेंशन योजना की राशि 4 सौ से बढ़ाकर 15 सौ करेंगे। तेजस्वी यादव जो कहते हैं वो करते हैं, उन्होंने महागठबंधन सरकार में 17 माह के सेवाकाल में अपने प्रण अनुरूप कार्य करके दिखा दिया है। इसलिए तेजस्वी यादव जनता की आशा और उम्मीद बन चुके है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बननी तय है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है। राज्य की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आपराधिक घटनाओं से त्रस्त है। नीतीश सरकार से राज्य की जनता का मोह भंग हो चुकी है। संवाददाता सम्मेलन में कोशी स्नातक के पूर्व प्रत्याशी नितेश कुमार यादव, पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ तिरुपति नाथ यादव, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, जिला प्रवक्ता प्रो.सलाउद्दीन अहसन, युवा राजद के जिलाध्यक्ष बसारुल हक, सीमा जयसवाल, कृष्ण बिहारी गर्ग, नट बिहारी मंडल, अमित आर्यन कुमार, राम कुमार, मो.उमर ताज, गौतम बनर्जी सहित दर्जनों राजद के नेता मौजूद थे।
(For more news apart from Tejashwi Yadav 'Worker Darshan cum Dialogue Program' in Bhagalpur news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)