LNJP अस्पताल के कर्मी एवं डॉक्टर नर्स एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
पटना : टी.वी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एल एन जे पी अस्पताल राजबंशी नगर टीवी यूनिट के 15 गरीब टीवी मरीजों के बीच राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट चोग्यू के द्वारा, LNJP अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा के समक्ष पोषाहार की थैली को वितरण किया गया। आगे उन्होंने कहा है कि जो हॉस्पिटल में जो सुविधा होता है, हम लोग गरीब तक पहुंचाते हैं।
कोविड के समय में भी हम लोग गाइडलाइन भी किए थे और इस समय भी कोविड को देखते हुए गाइडलाइन होता है और काम भी तेजी से बढ़ता है। हम लोग टीवी मरीजों को तीसरे माह की थैली उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर राजभवन के पदाधिकारी डॉ जितेंद्र मोहन सिंह,आनन्द कुमार भारती, सोनू कुमार एवं LNJP अस्पताल के कर्मी एवं डॉक्टर नर्स एवं अन्य लोग उपस्थित थे।