उन्होंने भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन नेताओं ने आपके और आपके बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है।
Bihar News In Hindi: रामगढ़, कैमूर (राकेश कुमार ):जन सुराज पार्टी ने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर 4 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल कर दिए हैं और अब पार्टी के सूत्रधार और स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर ने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की है। इस क्रम में प्रशांत किशोर ने रामगढ़ क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करते हुए जनता से संवाद किया और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
प्रशांत किशोर ने रामगढ़ के विभिन्न स्थानों पर जनसभाएं कीं, जिनमें मुखरांव पंचायत भवन मैदान, रामलीला स्थान (कोटा), एवती, दुर्गा माता मंदिर (दरौली), सामुदायिक भवन (बड़ौरा) सहित अन्य स्थान शामिल थे। इन सभाओं में प्रशांत किशोर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां सिर्फ वोट मांगने नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करने और समझाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, पिछले 5 सालों में आपने कठिनाइयों का सामना किया है, प्रशासन की अव्यवस्था से लेकर कोरोना काल की समस्याओं तक में जनता को मुश्किलें उठानी पड़ी हैं। उन्होंने भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन नेताओं ने आपके और आपके बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यदि भाजपा के प्रत्याशी जनता का समर्थन चाहते हैं, तो उन्हें लिखित में यह आश्वासन देना चाहिए कि वे जीतने के बाद नीतीश कुमार का समर्थन नहीं करेंगे। साथ ही, उन्होंने जन सुराज के प्रत्याशी सुशील कुशवाहा को आम जनता का असली प्रतिनिधि बताया और जनता से अपील की कि वे उन नेताओं का चुनाव करें, जिन्होंने उनकी कठिनाइयों के प्रति ईमानदारी से कार्य करने का वादा किया है। प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार की व्यवस्था में सुधार तभी संभव है, जब जनता एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो। उन्होंने कहा, एक प्रशांत किशोर क्या, 10 प्रशांत किशोर भी आएं, तब तक यह व्यवस्था नहीं बदल सकती, जब तक आप सब मिलकर एकजुटहोकर खड़े नहीं होते।
(For more news apart from Ramgarh People ready for change in by-elections News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)