इस दौरान अगामी विधान सभा चुनाव 2025 में निषाद उम्मीदवार बनाने की मांग की गई
Bihar News In Hindi: किदवईपुरी अवस्थित ठाकुर प्रसाद कम्यूनिटी हॉल में बिहार निषाद संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सह निषाद प्रतिनिधि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई हरेन्द्र प्रसाद निषाद ने एन.डी.ए एवं महागठबंधन राजनीतिक दलों से निषादों के सख्या बल के अनुरूप अगामी विधान सभा चुनाव 2025 में निषाद उम्मीदवार बनाने की मांग की और अगर ऐसा नहीं करेंगे तो 160 से अधिक निषाद उम्मीदवार निषाद बाहुल्य क्षेत्र से संघ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर सहनी ने निषादों के सभी उपजातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु केन्द्र सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। कार्यकारी प्रधान महासचिव धीरेन्द्र निषाद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी ने वर्षो से लम्बित निषादों की अतिआवश्यक मागें जैसे-परम्परागत मछुआ जाति की सूची जारी करना,बालू खनन के बन्दोबस्ती में निषादों के लिए कोटा निर्धारित करने,निषाद गोताखोरों की नियमित नियुक्ति करने,जलकरों को अतिक्रमण से मुक्त करना,प्रत्येक शहरों एव प्रखंडों में फिश मार्केट बनाने,एवं नदिया के दियारे में खेती योग्य गैर मजरूआ जमीन की बन्दोबस्ती भूमिहीन निषादो के साथ करने इत्यादि मागो पर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
महासचिव उमेश मंडल,राजेश चौधरी,सुरेश प्रसाद सहनी ने कहा कि यदि सरकार निषादों की ईन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेगी तो पूरे बिहार में आन्दोलन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जायेगा। रमा निषाद एव उपाध्यक्ष कुसुम देवी निषाद महिलाओं को राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी ने निषादों की लम्बित मागों को जायज ठहराने हुए सरकार को इस पर शीघ्र पहल करने की जरूरत बताया। इन्होने लोगों से शिक्षा एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता लाने की अपील की। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी ने कहा कि जब तक प्रत्येक विभाग में निषाद समाज के पदाधिकारी नहीं बनगें तबतक इस समाज को उचित न्याय पाना सम्भव नहीं होगा।
इन्होने प्रोफेशनल उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का सुझाव दिया।इन्होंने जिलों में जाकर संगठन को मजबूत करने को कहा। निषाद के सभी उपजातियों संगठित होने की जरूरत बताया।संघ के अध्यक्ष ई हरेन्द्र प्रसाद निषाद ने इन्हे निषादों की प्रमुख मागों का ज्ञापन सौंपा ।
मंत्री मदन सहनी ने संघ को पंचायत स्तर तक विस्तार करने को कहा। इन्होंने कहा कि जब तक राजनीति मे हमारे समाज की अच्छी पकड़ नहीं होगी तब तक विकास पाना सम्भव नही होगा। दिलीप कुमार निषाद ने निषाद मंत्रियों से पटना में निषाद छात्रावास बनवाने की मांग की। बैठक में चरितर चौधरी,रामेश्वर चौधरी,राजेश चौधरी,मुन्नीलाल चौधरी,संतोष चौधरी,तुलसी चौधरी,श्रवण सहनी,प्रो ललन प्रसाद डाॅ विनय कुमार,
राज कुमार मुखिया,लव किशोर निषाद, सुनील कुमार चौधरी ,गंगा चौधरी,छठु चौधरी,लखन लाल मंडल, डाॅ सलेन्द्र सहनी,कृष्ण कुमार चौधरी,रेनुदेवी निषाद ,जयराज निषाद, मीना कुमारी निषाद, कृष्णा देवी,विजय कुमार निषाद, राजकिशोर प्रसाद, महंत मुखिया,विरेन्द्र केवट,शंकर चौधरी,राम बाबू चौधरी,बबन केवट,राजनन्दन चौधरी,अमरजीत चौधरी,लक्ष्मण कुमार सहनी,राजेश कुमार निषाद, रामेश्वर चौधरी,अर्जुन चौधरी, हरेन्द्र सहनी,जीबोधन निषाद झपसी चौधरी,शिवशंकर निषाद, संतोष कुमार अधिवक्ता,चन्द्र भूषण अधिवक्ता,रामप्रवेश चौधरी,संजय कुमार, शम्भू सहनी,बाकेलाल निषाद, गुलाब सहनी,डॉ राम अनुग्रह सहनी कामदेव प्रसाद सिंह, भूषण विन्द,रघुवीर महतो सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
(For more news apart from State executive meeting of Bihar Nishad Sangh news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)