13 अप्रैल को सीएम भगवंत मान खुद अबोहर पहुंचकर किसानों को मुआवजे के चेक बांटेंगे.
चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में किसानों के लिए अहम फैसले लिए गए. कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को सीएम भगवंत मान खुद अबोहर पहुंचकर किसानों को मुआवजे के चेक बांटेंगे.
उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा सभी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे किसानों से सीधे बात करें और राजस्व अधिकारियों को मौके पर ले जाकर गिरदावरी कराएं ताकि किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके.