चंडीगढ़ के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है।
Chandigarh Air Quality News In Hindi: दिवाली के बाद से चंडीगढ़ का एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में पहुंच गया है। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जहां शहर की हवा और भी जहरीली हो गई है वहीं एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंचने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि चंडीगढ़ के कई इलाकों में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। वहीं इस दौरान चंडीगढ़ के कई ऐसे सेक्टर है जहां पर एक्यूआई 337 तो कई जगहों पर इससे ज्यादा दर्ज किया गया है। ऐसे में खराब श्रेणी में पहुंचे चंडीगढ़ के वायु गुणवत्ता को लेकर प्रशासन की भी परेशानी बढ़ रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी लगातार काम कर रहा है।
बता दें कि इसको ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ शहर में पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी लगातार शहर के एक्यूआई पर नजर बनाए हुए है। वहीं शहर की स्थिति को फिर से ठीक करने के लिए नगर निगम को छिड़काव के साथ ही अन्य कई जरूरी कदम उठाने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
(For more news apart from Chandigarh city Air Quality become poisonous News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)