
बाजवा ने साक्षात्कार में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड पहुंचे थे, जिनमें से 18 का इस्तेमाल हो चुकें हैं...
Chandigarh News In Hindi : पंजाब पुलिस आज पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के चंडीगढ़ आवास पर पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के लिए बाजवा को घेर लिया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में पंजाब में ग्रेनेड पहुंचने के बारे में दिए गए बयान को लेकर की गई है। बाजवा ने साक्षात्कार में कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड पहुंचे थे, जिनमें से 18 का इस्तेमाल हो चुकें है, जबकि 32 बचे हैं। इस बयान के बाद उन्होंने पंजाब सरकार को घेर लिया है।
#WATCH | Chandigarh: A team of Counter Intelligence, Punjab Police arrive at the residence of LoP and Congress leader Partap Singh Bajwa. pic.twitter.com/gY6eujUHE2
— ANI (@ANI) April 13, 2025
पुलिस कार्रवाई के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी एक वीडियो जारी कर बाजवा से अपने बयान पर स्पष्टीकरण मांगा। सीएम मान ने पूछा है कि उन्हें ग्रेनेड आने की सूचना कहां से मिली? क्या उसका पाकिस्तान से सीधा संबंध है कि आतंकवादी उससे सीधे फोन पर बात कर रहे हैं? इसके साथ ही एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत ग्रेवाल ने कहा है कि उनके नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, बाजवा ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है कि ग्रेनेड आने की जानकारी उन्हें कहां से मिली।
(For More News Apart From A team of Counter Intelligence, Punjab Police reached Pratap Bajwa house News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)