यह अवकाश अयोध्या में 'राम लला प्राण प्रतिष्ठा' के मद्देनजर घोषित की गई है.
Chandigarh News: पूरा देश बड़े ही बेसब्री से 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. सभी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह में है. ऐसे में चंडीगढ़ में 22 जनवरी को सरकारी छट्टी ता ऐलान किया गया है. यह अवकाश अयोध्या में 'राम लला प्राण प्रतिष्ठा' के मद्देनजर घोषित की गई है. इस दौरान शहर के सभी सरकारी दफ्तरों के साथ-साथ बोर्ड, निगम और औद्योगिक इकाइयां भी बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi News: पिछले आठ दिनों से पीएम मोदी नहीं ग्रहन किया अन्न का एक भी दाना, जानें क्यों ?
उपरोक्त आदेश चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी किये गये हैं। दरअसल, 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्रकाश पर्व को देखते हुए लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं. इसके चलते प्रशासन ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही अयोध्या में 'राम लला प्राण प्रतिष्ठा' के मद्देनजर 22 जनवरी को केंद्र के सभी सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Ram Rahim News: फिर जेल से बाहर आएगा रेप का आरोपी राम रहीम, मिली 50 दिन की पैरोल
गौरतलब है कि 22 जनवरी का दिन एक ऐतिहासिक पल होना है. सालों के इंतजार और संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरो शोरो से हो रही है. बताया जा रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का है, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. बता दें कि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम मोदी के हाथों होगी।
(For more news apart from Holiday declared on 22 January in Chandigarh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)