
पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आज हरियाणा पुलिस भी दोनों बॉर्डर पर पहुंचेगी, जिसके बाद सीमेंट के बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे। इ
Shambhu Border Concrete barricades are being removed by bulldozers News In Hindi: पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब की शंभू और खनौरी बॉर्डर को खोल दिया है। यहां प्रदर्शन कर रहे किसानों को हटा दिया गया। इस दौरान 200 किसानों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद किसानों द्वारा बनाए गए शेडों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। हिरासत में लिए गए सभी किसान भूख हड़ताल पर चले गए हैं।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद आज हरियाणा पुलिस भी दोनों बॉर्डर पर पहुंचेगी, जिसके बाद सीमेंट के बैरिकेड्स हटा दिए जाएंगे। इसके बाद शंभू बॉर्डर से जीटी रोड को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे पहले चंडीगढ़ में किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। इस बैठक से बाहर आए किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयोजक सरवन पंधेर और समधे किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया। जगजीत सिंह डल्लेवाल को रात में जालंधर के पीआईएमएस अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें अब पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस लाया गया। गेस्टहाउस को भारी सुरक्षा के बीच स्थापित किया गया था।
(For More News Apart From Shambhu Border Concrete barricades are being removed by bulldozers News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)