नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 3.2 थी.
चंडीगढ़: उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप आया है. उत्तर भारत में एक महीने में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसमें से 2 बार केंद्र जम्मू कश्मीर और एक बार लेह लद्दाख में था. इस बार भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था. इसका असर हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी देखने को मिला.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूकंप सुबह 3.57 बजे महसूस किया गया. इसका केंद्र हरियाणा के रोहतक से 35 किमी उत्तर-पश्चिम में था. भूकंप सुबह के वक्त आया जब लोग सो रहे थे. अगर इसकी तीव्रता अधिक होती तो जान-माल का नुकसान हो सकता था.
नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी इंडिया के मुताबिक, भूकंप 6 दिन पहले रविवार सुबह 3.50 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई. इसका केंद्र कटरा से 80 किलोमीटर पूर्व में था. इससे पहले 13 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा था. इसकी तीव्रता 5.4 थी और पूरा उत्तर भारत हिल गया था.