हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने आदेश दिया है।
Demand For Punjab University Senate elections High Court News In Hindi: पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट के चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पीयू के वीसी, रजिस्ट्रार सहित केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दायर करने आदेश दिया है।
इस मामले में एडवोकेट वैभव वत्स ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट का कार्यकाल अभी पिछले महीने अक्टूबर में खत्म हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक यह चुनाव करवाए ही नहीं जा रहे हैं। जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी एक्ट के नियमों के तहत सीनेट का कार्यकाल खत्म होने से पहले यह चुनाव करवा लिए जाने चाहिए थे, लेकिन अभी तक यह पता ही नहीं चल रहा है कि चुनाव कब होंगे। पीयू की सीनेट यूनिवर्सिटी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था होती है और उसकी गैर मौजूदगी में कई बड़े पॉलिसी डिसीजन नहीं लिए जा सकते। अब सीनेट का कार्यकाल खत्म हो चुका है, जिसके कारण पीयू का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
याचिकाकर्ता ने सीनेट के चुनाव कराने और जब तक चुनाव नहीं हो जाते तब तक पीयू का रोजाना का कामकाज देखने के लिए पीयू के 10 सीनियर मोस्ट प्रोफेसरों की एक बॉडी नियुक्त किए जाने की भी मांग की है।
याचिकाकर्ता ने पीयू के वीसी सहित रजिस्ट्रार और अन्य सभी को रिप्रजेंटेशन भी दी थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, लिहाजा अब याचिकाकर्ता ने सीनेट के चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग को लेकर अब हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर दी है।
(For more news apart from Demand For Punjab University Senate elections High Court News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)