चंडीगढ़ के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थीं।
Chandigarh School Winter Vacation latest News In Hindi: पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी ठंड का प्रकोप जारी है। स्कूली विद्यार्थियों की फिलहाल 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां हैं। उनकी शीतकालीन छुट्टियां बढ़ सकती हैं. यह बढ़ोतरी कितने दिनों की होगी, फिलहाल इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है।
बता दें कि चंडीगढ़ के स्कूलों में 31 दिसंबर तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे भी बढ़ सकती हैं. चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस वजह से अभिभावक, शिक्षक और छात्र चिंतित हैं और शायद इसी चिंता के चलते प्रशासन छुट्टियों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी ले सकता है.
मौसम की बात करें तो चंडीगढ़ में ज्यादा ठंड देखने को मिलेगी. जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम केंद्र के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दिनों में चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में बारिश देखने को मिली. 1 से 6 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है.
जिसका असर पश्चिमी हिमालय पर्वत श्रृंखला पर देखने को मिलेगा. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो सकती है. जिसके बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर तापमान गिरने की संभावना है.
(For more news apart from Chandigarh School Winter Vacation latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)