जानकारी के मुताबिक दुबई से दिल्ली लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिला है.
Amidst bomb threats cartridges found in Air India flight News In Hindi: पिछले कुछ दिनों से भारतीय एयरलाइन कंपनियों को फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकियां मिल रही हैं। हालाँकि, बम की ये सभी धमकियाँ फर्जी निकलीं। पुलिस ने इन मामलों में कुछ गिरफ्तारियां भी की हैं. बम की झूठी धमकी के बीच अब एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक दुबई से दिल्ली लैंड हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में कारतूस मिला है. विमान में संदिग्ध पैकेट मिला जिसमें कारतूस बरामद किया गया. एयर इंडिया ने शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीट पर रखे पैकेट में मिला कारतूस
बताया जा रहा है कि यह घटना 27 अक्टूबर 2024 की है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने की 27 तारीख को दुबई से दिल्ली लैंड हुई फ्लाइट एआई-916 के सीट पर एक पैकेट में एक कारतूस मिला था. हालांकि, यात्रियों को कोई चोट नहीं आई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
जांच में जुटी एयरपोर्ट पुलिस
सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एयर इंडिया ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि फ्लाइट में यह कारतूस कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन है?
(For more news apart from Amidst bomb threats cartridges found in Air India flight News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)