पीएम आवास और आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है.
नई दिल्ली: सोमवार सुबह प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर से हड़कंप मच गया. जैसे ही एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी तो तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सुबह करीब 5 बजे एसपीजी ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी, जिसके बाद नई दिल्ली इलाके के सभी अधिकारी और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश में जुट गए.
अभी तक कोई ड्रोन नहीं पकड़ा गया है और पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ड्रोन किसका है और यह प्रधानमंत्री आवास तक कैसे पहुंचा। आपको बता दें कि पीएम आवास और आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है.