पहलवानों का प्रदर्शन जारी: जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, कहा- "न्याय दिलाकर रहेंगे"

खबरे |

खबरे |

पहलवानों का प्रदर्शन जारी: जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, कहा- "न्याय दिलाकर रहेंगे"
Published : May 8, 2023, 7:19 pm IST
Updated : May 8, 2023, 7:19 pm IST
SHARE ARTICLE
Demonstration of wrestlers continues: Thousands of farmers reached Jantar Mantar
Demonstration of wrestlers continues: Thousands of farmers reached Jantar Mantar

रने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में सयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनितिक के बैनर तले जंतर मंतर पर हजारों किसान पहुंचे .

New Delhi: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का 16 वा दिन है। धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में सयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनितिक के बैनर तले जंतर मंतर पर हजारों किसान पहुंचे है. 

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक की तरफ से हम लोग अपना समर्थन देने हजारों की संख्या में जंतर-मंतर आए हैं. बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पहलवान बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया गया है. इन बच्चों को सहयोग देने के लिए सभी लोग जंतर-मंतर आए हैं.  जैसे-जैसे लंबा संघर्ष चलेगा। दिल्ली पुलिस ने आज जैसे किसानों को रोकने की कोशिश की उसके बाद बैरीगेट तोड़ दिए गए हैं। 

पुलिस ने कहा कि आपको बसों के द्वारा लेकर जाएंगे लेकिन हमने उनकी बात नहीं मानी. उन्होंने आगे कहा कि बज्रभूषण शरण सिंह जिसने देश का नाम रोशन करने वाली लड़कियों की आबरू पर हाथ डाला उसको जेल में बंद कराकर रहेंगे. महापंचायत के जितने सब आदमी थे सब समर्थन अपना दे रहे हैं. 

देश की बेटियां हैं हौसला देकर आए हैं : जगजीत सिंह डल्लेवाल 

 किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भी पहलवानो को अपना समर्थन देने आये थे। उन्होंने कहा कि पैसा, जमीन चली जाए बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन अगर कोई हमारी इज्जत पर हाथ डाले यह बर्दाश्त नहीं कर सकते.उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं इन बेटियों का जो गंदी हरकत करने वालों के सामने झुकीं नहीं और हौसला दिखाया। उन्होंने आगे कहा कि पूरा देश इन बच्चियों के साथ हैं और ये जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि देश की बेटियों को हौसला देकर आए हैं, घबराएं नहीं हम तुम्हारे साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि यहीं लड़कियां और लड़के जब मैच जीतते हैं तो यहीं सरकारें सम्मानित करती हैं. तिरंगा फहराते हैं लेकिन बीजेपी वाले जिस तरीके से हमारी लड़कियों की तरफ देखते हैं इनको शर्म आनी चाहिए. सरकार हमेशा लोगों की मां -बाप होती है। जब मां-बाप ही ऐसा करने लगेंगे तो फिर बच्चे कैसे जिएंगे .

उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह किसान भारी तादाद में दिल्ली जंतर मंतर अपना समर्थन देने पहलवानों को आ रहे थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की जिसके बाद किसानों द्वारा वेरीगेटिंग तोड़ दिए गए जब पुलिस को पता है कि किसान पहलवानों के समर्थन में आ रहे हैं तो बैरिकेडिंग लगाने की क्या जरूरत थी. 

 साक्षी मलिक ने किया किसानों का धन्यवाद 

मामले पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि किसान संगठन और सरदारी सबने जो समर्थन दिया है इनका दिल से धन्यवाद करते हैं. इतनी गर्मी में बड़े बुजुर्ग बैठे हैं अच्छा तो नहीं लग रहा है लेकिन वह भी चाहते हैं कि अपनी बेटियों को न्याय मिले। तभी इतनी धूप में इतनी दूर दूर से चलकर आए हैं. मेरा दिल से धन्यवाद है।  सब समर्थन में है जरूर हम जीतेंगे. जब तक हम नहीं जीतते हम यहां से हटने वाले नहीं हैं. 

बता दें कि पहलवान लगातार बृजभूषण के खिलाफ धरने पर डटे हुए है. मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे. नाबालिग की शिकायत पर पहली एफआईआर में बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाया गया है. वहीं दूसरी एफआईआर में धारा 345, धारा 345(ए), धारा 354 (डी) और धारा 34 लगाई गई हैं. 

Location: India, Delhi, New Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM