इस संवाद में देशभर से 3,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और चयन प्रक्रिया के तहत इन्हें चुना गया।
PM Modi News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया गया था, जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
इस संवाद में देशभर से 3,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और चयन प्रक्रिया के तहत इन्हें चुना गया। युवाओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को युवाओं पर भरोसा था और उन्हें अपने हर काम पर बहुत भरोसा है। अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि युवा भारत के अगले 25 सालों का खाका तैयार कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत के युवाओं की ऊर्जा ने भारत मंडपम को जोश से भर दिया है। पूरा देश आज स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है। स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर अटूट विश्वास था। वो कहते थे, 'मेरा विश्वास नई पीढ़ी में है, युवा पीढ़ी सभी समस्याओं का समाधान ढूंढ लेगी।' जैसे स्वामी विवेकानंद को आप सभी पर विश्वास था, वैसे ही मुझे उन पर विश्वास है। मैं उनकी हर बात पर विश्वास करता हूं। उन्होंने भारत के युवाओं के लिए जो सपना देखा और जो कहा, उस पर मुझे अटूट विश्वास है।"
भारत मंडपम में आयोजित G20 Summit को याद करते हुए उन्होंने कहा, "समय के चक्र को देखिए। इसी भारत मंडपम में, जहाँ आप सब एकत्र हुए हैं, वैश्विक नेता विश्व के भविष्य पर चर्चा कर रहे थे। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं आज यहाँ, इसी स्थान पर उपस्थित हूँ, जहाँ मेरे देश के युवा भारत के अगले 25 वर्षों का रोडमैप तैयार कर रहे हैं... कुछ महीने पहले, मैं अपने निवास पर युवा एथलीटों के एक समूह से मिला, और उनमें से एक ने खड़े होकर कहा, 'मोदी जी, आप दुनिया के लिए भले ही PM हों, लेकिन हमारे लिए PM का मतलब 'परम मित्र' है। मुझे आप पर बहुत भरोसा है। यही विश्वास है जो विकसित भारत युवा नेता संवाद को आगे बढ़ाता है। मेरा विश्वास है कि भारत के युवाओं की ताकत से, भारत जल्द ही एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।"
(For more news apart from PM Modi addressed the Developed India Youth Leader Dialogue News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)