दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज पुलिस कमिश्नर को एक लंबी चिट्ठी लिखी है।
Delhi Water Crisis News In Hindi: जल संकट को लेकर आतिशी ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र दिल्ली में जल संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। इन सबके बीच दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने आज पुलिस कमिश्नर को एक लंबी चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने बड़ा आरोप लगाया है।
मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि दिल्ली के मेन वाटर पाइपलाइन नेटवर्क को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाये। https://t.co/ktVOzu943y pic.twitter.com/u4P7b1P7f2
— Atishi (@AtishiAAP) June 16, 2024
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पाइपलाइन काटने की साजिश हो रही है। अपने पत्र में उन्होंने दिल्ली में मुख्य जल पाइपलाइन को सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें: Phagwara Tractor News: पंजाब में ट्रैक्टर से स्टंट, ट्रैक्टरों से चल रही रेस में भीड़ पर पलटा ट्रैक्टर
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की समस्या को बढ़ाने की साजिश रची जा रही है। इसी साजिश के कारण आज दक्षिणी दिल्ली में 25 फीसदी पानी की कमी है। कल दिल्ली में साउथ दिल्ली की मुख्य पाइपलाइन में जानबूझकर 6 बोल्ट काट दिए गए।
VIDEO | Delhi Water Crisis: Here’s what Delhi Minister Atishi (@AtishiAAP) said on the alleged conspiracy to disrupt water supply in Delhi by unknown persons.
“In such a situation where we are short of water, there is a conspiracy to break water pipelines, troubling Delhites… pic.twitter.com/EOMqUlXal3— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली के जल मंत्री ने दिल्ली सचिवालय में जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें मौजूदा जल संकट को नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा की गई
कल दिल्ली जल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम को साउथ दिल्ली राइजिंग मेन पाइपलाइन में गढ़ी मेंडू ट्रांसफार्मर के पास बड़ी लीकेज मिली। जाँच पर पता चला कि 375mm के 5 बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट किसी के द्वारा काटा गया था। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में पानी की परेशानी बढ़ाने के लिए षड्यंत्र हो… pic.twitter.com/qvJATlz7fx
— Atishi (@AtishiAAP) June 16, 2024
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से जल संकट गहराया हुआ है। दिल्ली सरकार ने हरियाणा से अतिरिक्त पानी छोड़ने की अपील की है।
(For more news apart from Atishi demands security of Delhi main water pipeline network News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)