
पंजाब में किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर अब ये मामला संसद तक पहुंच गया है।
Amarinder Singh Raja Warring Protest News: पंजाब में किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर अब ये मामला संसद तक पहुंच गया। जहां आज पंजाब के सांसद गुरजीत औजला, सुखजिंदर सिंह रंधावा और अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने पंजाब-हरियाणा खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने और अन्य मुद्दों पर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र की सरकार के साथ पंजाब सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
#WATCH | Delhi: Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, "...The way atrocities have been done on farmers, I condemn it. The real face of the governments that used to say that we are well-wishers of the farmers has been exposed. Bhagwant Mann and Union Home… https://t.co/l5DgYqqPKl pic.twitter.com/CpCz3RLhll
— ANI (@ANI) March 20, 2025
वहीं मीडिया से बात करते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा, "...जिस तरह से किसानों पर अत्याचार किया गया है, मैं इसकी निंदा करता हूं। जो सरकारें कहती थीं कि हम किसानों के हितैषी हैं, उनका असली चेहरा सामने आ गया है। पंजाब सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें पीटने का काम किया है, ऐसा नहीं होना चाहिए।(Amarinder Singh Raja Warring protest)
(For More News Apart From Farmers Protest Parliament, Amarinder Singh Raja Warring News In Hindi , Stay Tuned To Spokesman Hindi)