आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
Air quality in Delhi reaches 'poor' category News In Hindi: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 265 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने राजधानी में दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।(pti)
(For more news apart from Air quality in Delhi reaches 'poor' category News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)