इस परामर्श में मानसून के मौसम में किए जाने और नहीं किए जाने वाले कामों के बारे में बताया गया है।
New Delhi: हैजा, पेचिश और दस्त जैसे जल जनित रोगों के बढ़ते जोखिम के प्रति आगाह करते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों के लिए परामर्श जारी किया है जिसमें अन्य उपायों के साथ-साथ घर में पका ताजा भोजन करने की सलाह शामिल है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का यह परामर्श शुक्रवार को कई दैनिक समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ है।
इस परामर्श में मानसून के मौसम में किए जाने और नहीं किए जाने वाले कामों के बारे में बताया गया है।
जल जनित बीमारियां दूषित पानी, बर्फ या भोजन के कारण होती हैं। परामर्श में लोगों से घर में पका ताजा भोजन करने, व्यक्तिगत स्वच्छता को बनाये रखने, शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए ओआरएस घोल के प्रयोग तथा उल्टी, पीलिया या बुखार होने पर चिकित्सक से सलाह करने को कहा गया है।
इसमें लोगों से बाजार में बिकने वाले बिना पके भोजन जैसे कटे हुए फल नहीं खाने को कहा गया है। लोगों से खुले में पेशाब या शौच नहीं करने की भी सलाह दी गयी है। अधिकारियों ने दिल्ली के कुछ भागों में आयी बाढ़ को देखते हुए पूर्व में लोगों को जल जनित एवं मच्छर जनित रोगों से सावधान रहने की सलाह दी थी।