बूटकैंप को दिल्ली के स्कूलों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। दिल्ली रोबोटिक्स लीग (डीआरएल), 2023 में दिल्ली के सभी स्कूल भाग ले सकते हैं।
New Delhi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के प्रौद्योगिकी नवोन्मेष केंद्र, राष्ट्रीय राजधानी के 100 से अधिक स्कूलों के कक्षा नौवीं और 10वीं के छात्रों को सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘‘बूटकैंप’’ के दौरान रोबोटिक्स का प्रशिक्षण देंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का प्रौद्योगिकी नवोन्मेषी केंद्र आईएचएफसी (आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स) यहां बूटकैंप आयोजित करेगा, जिनमें इसके ‘रैंचो लैब्स’ और ‘द इनोवेशन स्टोरी’ जैसे स्टार्टअप मदद करेंगे।
आईएचएफसी के परियोजना निदेशक एस के साहा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों के दौरान अब तक आयोजित ऐसे 26 बूटकैंप से 800 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए हैं। इन बूटकैंप का लक्ष्य युवाओं को अपने कौशल का इस्तेमाल करने और टीम बनाकर रोबोट विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। बूटकैंप छात्रों को न केवल रोबोटिक्स की मूल जानकारियां के बारे में प्रशिक्षित करेंगे, बल्कि यह भी बताएंगे कि रोज़मर्रा की जिंदगी में रोबोटिक्स का उपयोग कैसे करना है।’’
साहा ने कहा कि बूटकैंप को दिल्ली के स्कूलों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है। दिल्ली रोबोटिक्स लीग (डीआरएल), 2023 में दिल्ली के सभी स्कूल भाग ले सकते हैं। पंजीकरण की समय सीमा 26 जनवरी है।