Delhi Metro News: अब दिल्ली मेट्रो आज से शुक्रवार तक 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।
Delhi Metro Latest News In Hindi: दिल्ली मेट्रों में सफर करनेवाले यात्रियों के बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदुषन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी ) बड़ा कदम उठाने जा रही है।
दरहसल, डीएमआरसी ने मेट्रों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है. अब दिल्ली मेट्रो आज से शुक्रवार तक 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। बता दें कि दिल्ली सरकार ने भी मेट्रो की फ्रेकेंसी बढ़ाने का निर्देश दिया है.
राजधानी में हवा की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में
बता दें कि दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के इस फैसले से एनसीआर के लोगों को पायदा होगा। यात्रियों को अपने नीजी वाहन छोड़ मेट्रो में सफर करने में सहूलियत मिलेगी। गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. इसके मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह बड़ा फैसला लिया है.
रोजाना 4300 फेरे लगाती है मेट्रो
बता दें कि दिल्ली सरकार ने लोगों से यह अपील की है कि वो अपने नीजी वाहन को छोड़कर सार्वजनिक वाहन को अपने काम के लिए उपयोग करें। वहीं अब डीएमआरसी ने मेट्रो के 40 अतिरिक्त फेरे लगाने का बड़ा फैसला लिया है. (Delhi Metro Latest News In Hindi) बता दें कि मौजूदा समय में मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है। वहीं अब मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक रोजोना 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी यानी अब मेट्रो प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।