उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के होते हुए भी जबरन वसूली, गोलीबारी और अपराध की घटनाएं आम हो गई हैं।
Arvind Kejriwal attacked Center regarding law and order in Delhi News In Hindi: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर हमला तेज करते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम रहा है।
पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली में हर जगह डर और असुरक्षा का माहौल है। महिलाएं शाम सात बजे के बाद बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं और मां-बाप अपनी बेटियों के बाहर जाने को लेकर चिंतित रहते हैं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के होते हुए भी जबरन वसूली, गोलीबारी और अपराध की घटनाएं आम हो गई हैं।
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और गृह मंत्रालय ने दिल्ली को जबरन वसूली और हिंसा का अड्डा बना दिया है।’’ उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में ‘आप’ की उपलब्धियों को गिनवाया और कानून प्रवर्तन के कथित कुप्रबंधन के लिए भाजपा पर निशाना साधा
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है, लेकिन यह ‘‘अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में नाकाम रही है।’’
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज मौजूद थे। फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों के साथ-साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर ‘आप’ और भाजपा आमने-सामने हैं।(pti)
(For more news apart from Arvind Kejriwal attacked Center regarding law and order in Delhi News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)