रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा में करेंगे रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन

खबरे |

खबरे |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा में करेंगे रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन
Published : Aug 30, 2025, 1:20 pm IST
Updated : Aug 30, 2025, 1:20 pm IST
SHARE ARTICLE
Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi will inaugurate defense equipment and drone manufacturing in Noida Hindi News
Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi will inaugurate defense equipment and drone manufacturing in Noida Hindi News

लोकार्पण समारोह नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर-81 स्थित बी-200 में अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जाएगा।

CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा दौरे पर हैं। इस दौरान वह रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में हो रहे निवेश और विकास की समीक्षा करेंगे। प्रशासन ने उनके दौरे के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, जिसमें सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को विशेष ध्यान में रखा गया है। (Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath will inaugurate defense equipment and drone manufacturing in Noida news in hindi) 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi Adityanath) शनिवार अपराह्न गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी।

जानकारी के अनुसार, सीएम योगी का विमान दोपहर 2:45 बजे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसके बाद वह 2:50 बजे हेलिकॉप्टर से नोएडा के लिए रवाना होंगे। उनका हेलिकॉप्टर दोपहर 3:05 बजे नोएडा के सेक्टर-113 स्थित हेलिपैड पर लैंड करेगा। वहां से वह सड़क मार्ग से सेक्टर-81 पहुंचेंगे, जहां ड्रोन और एयरक्राफ्ट इंजन निर्माण करने वाली कंपनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आत्मनिर्भरता की ओर-विकास की नई भोर।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का लोकार्पण करेंगे।’’

इसके अनुसार लोकार्पण समारोह नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर-81 स्थित बी-200 में अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के लिए लगभग तीन हजार पुलिसकर्मी एवं अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार सुबह से ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है और कार्यक्रम स्थल से सटी इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

नोएडा पुलिस ने शाम के समय यातायात में बदलाव किया है। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले मार्ग परिवर्तन की जानकारी अवश्य ले लें।

कार्यक्रम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, नोएडा प्राधिकरण और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्थल की सफाई, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जैसे कार्य पूरे कर लिए हैं।

‘राफे एमफाइबर’ नाम की यह कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों और पुलिस बलों के लिए ड्रोन, मानव रहित यानों के इंजन और अन्य रक्षा प्रणालियों का निर्माण करती है।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम सहित अन्य अधिकारियों ने फेस-दो औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह से ही अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में सक्रिय रहे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। नोएडा पुलिस ने कार्यक्रम स्थलों और मार्गों पर ट्रैफिक और सुरक्षा की विशेष योजना तैयार की है। नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।

(For more news apart from  Defense Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath will inaugurate defense equipment and drone manufacturing in Noida news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi) 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM