मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे भरोसा है कि भारत जल्द ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा।"
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही सेमीकंडक्टर क्षेत्र का एक वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा। पटेल ने यहां सेमीकंडक्टर क्षेत्र पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रदर्शनी 'सेमीकॉन इंडिया 2023' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारतीय उद्योग बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, "भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों की वजह से हम आज उन लक्ष्यों को भी हासिल कर रहे हैं जो कभी नामुमकिन या बहुत मुश्किल लगते थे। सेमीकंडक्टर भी ऐसा ही एक क्षेत्र है जिसका भारत लंबे समय से हिस्सा बनना चाहता है।"
मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे भरोसा है कि भारत जल्द ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में एक वैश्विक केंद्र बनकर उभरेगा।"
उन्होंने गुजरात के साणंद में 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाने के लिए कंप्यूटर चिप विनिर्माता माइक्रोन के साथ राज्य सरकार के समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि गुजरात देश में बड़े स्तर की सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षमता वाला पहला राज्य बनेगा। पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार ने गुजरात को सेमीकंडक्टर गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए सेमीकंडक्टर नीति की घोषणा की है जिसमें संभावित निवेशकों को कई तरह के प्रोत्साहन एवं लाभ देने का उल्लेख है।