हरियाणा: नूंह हिंसा से चर्चा में आया बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर कौन है?

खबरे |

खबरे |

हरियाणा: नूंह हिंसा से चर्चा में आया बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर कौन है?
Published : Aug 1, 2023, 1:04 pm IST
Updated : Aug 1, 2023, 1:04 pm IST
SHARE ARTICLE
 Monu Manesar (File Photo)
Monu Manesar (File Photo)

इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है।

नूंह: हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद मेवात, गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू है.  हिंसा में दो होमगार्डस और दो अन्य नागरिक की मौत हो गई और 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. राज्य में  हिंसक बवाल मचा हुआ है. वहीं इस सब के बीच बजरंग दल सदस्य मोनू मानेसर का नाम चर्चा में है. इस पूरे विवाद में मोनू मानेसर का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर नासिर-जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जिसे कुछ महीने पहले जिंदा जला दिया गया था और वह कई महीनों से फरार था. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पथराव की वजह मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की खबर थी. मेवात के लोग मोनू मानेसर की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

मोनू मानेसर द्वारा जारी किए गए वीडियो के बाद बढ़ा तनाव

बताया जा रहा है कि मोनू मानेसर ने एक दिन पहले एक वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वह इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं. तभी से तनाव भड़कना शुरू हो गया. मेवात से सटे राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर- जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के आने की खबर मिलते ही दोनों पार्टियों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को चुनौती देना और धमकियां देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो देखने के बाद राजस्थान के भरतपुर से पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची, लेकिन मोनू मानेसर नहीं पहुंचा.

मानेसर के अलावा, 20 अन्य पर दो मुस्लिम पुरुषों के अपहरण और हत्या के लिए मामला दर्ज किया गया था, जो 16 फरवरी को एक जले हुए वाहन के अंदर मृत पाए गए थे। पुलिस ने कहा कि नूंह में हिंसा यह अफवाह फैलने के बाद शुरू हुई कि मानेसर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं।

कौन हैं मोनू मानेसर?

मोनू मानेसर, गुरुग्राम के रहने वाले हैं। 28 साल के मोनू का असली नाम मोहित यादव है। वह बजरंग दल से जुड़ा है और गौ रक्षक के तौर पर काम करता है. सूत्रों के मुताबिक, मोनू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फेसबुक पर उनके करीब 83 हजार और यूट्यूब पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर गौ रक्षा से जुड़े वीडियो अपडेट करते रहते हैं.


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM

Babbu Maan की शायरी पर Troll करने वाले हो जाएं सावधान, दिया जवाब, कहा- अब ट्रोल किया तो...

27 Feb 2025 5:35 PM

दुनिया पर राज करने के लिए कौन सा धर्म सही? Elon Musk के Grok AI का जवाब - सिख धर्म! Sikhism in World

27 Feb 2025 5:33 PM