वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में उदयभान ने माना कि संगठन न होना भी चुनाव हार की एक वजह रही।
Haryana congress News: चंडीगढ़- हरियाणा में विस चुनाव के बाद कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने हार के कारण गिनाते हुए संगठन न बनने के लिए प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को जिम्मेदार ठहराया है।
वीरवार को पत्रकारों से बातचीत में उदयभान ने माना कि संगठन न होना भी चुनाव हार की एक वजह रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन को लेकर कई बार सूची प्रदेश प्रभारी को भेजी थी, लेकिन उन्होंने इसको हाईकमान तक नहीं पहुंचाया। संगठन क्यों नहीं बन पाया, इसका जवाब प्रभारी ही दे सकते हैं। प्रभारी पर पार्टी के कई नेता आरोप लगाते रहे हैं, पर प्रदेशाध्यक्ष पहली बार बाबरिया के खिलाफ खुलकर बोले हैं।
चुनाव के एक माह के बाद भी कांग्रेस विधायक दल का नेता न चुने जाने पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायकों के साथ बातचीत कर फीडबैक ले चुके हैं। उन्होंने रिपोर्ट हाईकमान को सौंप दी है। विस सत्र 13 नवंबर से है, इससे पहले नेता का फैसला हो जाएगा। उदयभान ने माना कि कुछ विस सीटों पर टिकट आवंटन में गड़बड़ी हुई।
(For more news apart from Haryana congress president Udaybhan latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)