
यह वारदात पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई.
JJP leader Ravindra Minna shot dead in Panipat News In Hindi: हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंदर मिन्ना की शुक्रवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर ने JJP नेता के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी गोली चलाई। दोनों घायल हो गए, जबकि JJP नेता की मौत हो गई।
यह वारदात पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पानीपत के सेक्टर-29 थाना प्रभारी सुभाष ने बताया, “जजपा नेता रविंदर मिन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हम घटना के सिलसिले में जांच कर रहे हैं।” आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई है. पानीपत पुलिस ने यह जनकारी दी.
जानकारी सामने आई है कि जजपा के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उसी के पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी।
(For ore news apart From JJP leader Ravindra Minna shot dead in Panipat News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)