गांव लौटने पर ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने उनका भव्य स्वागत किया।
Haryana News: पंचकूला जिले के बरवाला ब्लॉक के गांव गणेशपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सरिता ने लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में भाग लेकर न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। (A government school teacher from Panchkula reached KBC news in hindi)
शिक्षिका सरिता के गांव लौटने पर गणेशपुर में ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने उनका जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार, सरिता मूल रूप से चरखी दादरी की निवासी हैं और वर्तमान में गणेशपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्राइमरी टीचर के रूप में कार्यरत हैं।
केबीसी के मंच पर उन्होंने आत्मविश्वास के साथ सवालों के जवाब दिए और शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.5 लाख रुपये की धनराशि व गोल्ड चेन जीतने में सफलता हासिल की।
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ शिक्षिका सरिता का स्वागत किया। स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि पर गर्व जताया। इस अवसर पर शिक्षिका सरिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, विद्यालय और विद्यार्थियों को दिया।
उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत और लगातार प्रयास से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से गांव के बच्चों को भी आगे बढ़ने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा मिली है।
(For more news apart A government school teacher from Panchkula reached KBC news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)