गत 12 अप्रैल को लाल मठिया थाना प्रभारी के ऊपर उन्होंने ही गोली चलाई थी।
गोड्डा: ललमटिया थाना पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के डकैता चौक के करीब देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध ललमटिया थाना प्रभारी पर गोली चलाने के अतिरिक्त राजाभीठा और ललमटिया थाना में कई मुकदमा दर्ज है।
SDPO एसएस तिवारी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने हीं गत 12 अप्रैल को लौहंडिया स्थित रमेश दत्ता के घर के नजदीक ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पर देसी कट्टा से गोली फायर किया गया था किंतु संयोगवश गोली मिस फायर हो गया।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के निर्देश पर गिरफ्तारी को लेकर विशेष दल का भी गठन किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अजीत हेंब्रम, उम्र 25 वर्ष और दूसरा अपराधी पटवारी सोरेन, उम्र 23 वर्ष, हररखा, थाना ललमटिया का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि गत 12 अप्रैल को लाल मठिया थाना प्रभारी के ऊपर उन्होंने ही गोली चलाई थी।