अधिसूचना जारी होने तक, प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है।
Ranchi News In Hindi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री एवम झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभाव में आती है। अधिसूचना जारी होने तक, प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है।
सभी उपायुक्त संज्ञान लें एवं सुनिश्चित करें की .@ECISVEEP के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।
झारखंड में किसी को के.चु.आ के नियमों को तोड़ने की आज़ादी नहीं है।
सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें। https://t.co/a54doBxMTA— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
कहा जब तक हम किसी नियम या संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, हमारी गतिविधियों में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा।
(For more news apart from Govt interference in BJP organizational programs is illegal news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)