ब्राजील के उपराष्ट्रपति से मिला भारतीय सांसदों का मैत्रीय समूह
Ranchi: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में ब्राजील में भारतीय संसदीय दल ने तीसरे दिन कई बैठक में हिस्सा लिया। वहां के प्रतिनिधियों और सरकार के महत्वपूर्ण घटकों से मुलाकात की। तीसरे वहां के उपराष्ट्रपति मार्कोस परेरा, संघीय उप विनीसियस कार्वाल्हो, कांग्रेस (ब्राजील संसद) के सभापति से मुलाकात हुई। इसके साथ ही भारत-ब्राजील संसदीय मैत्री समूह के सदस्यों के साथ मुलाकात और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर विमर्श हुआ।
इस दौरान मैत्री समूह के सदस्यों ने ब्राजील का संसद भवन और वहां की संसदीय कार्यवाही देखी। कई मुद्दों पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने बातचीत की। कई मुद्दों पर भविष्य में और बेहतर और प्रगाढ़ मित्रता करने पर विचार विमर्श किया। इथोनल, सोयाबीन, सूरजमुखी के उत्पादन बढ़ाने, कच्चा तेल लेने सहित सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी बातचीत हुई। वहीं ब्राजील में स्थित भारतीय दूतावास में भारतीय संसदीय समूह के सम्मान में रात्रि भोज का भी आयोजन हुआ। इस दौरान कई मुद्दों पर विचार विमर्श भी हुआ।
इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा कि ब्राजील भारत का बहुत पुराना मित्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी मित्रता और भी प्रगाढ़ हुई है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के नेतृत्व में ब्राजील दौरे के दौरान भारत और ब्राज़ील के सामाजिक-आर्थिक विकास पर चर्चा हुई। प्रवास के दौरान ब्राजील के स्वागत ने हम सबको भाव-विभोर कर दिया। हमारी मित्रता और मजबूत हो, इस पर भी बातें हुई।
सेठ ने कहा कि ब्राजील के संसद भवन, जिसे कांग्रेस कहा जाता है, को देखने, वहां की कार्यवाही को समझने का भी अवसर प्राप्त हुआ। भारत और ब्राजील की लोकतांत्रिक व्यवस्था में कई समानताएं हैं, इन समानताओं ने दोनों देशों को एक दूसरे के करीब लाने का काम किया है।