कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कमर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का एक विशेष महत्व है।
गोड्डा (संवादाता) : बुधवार को 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय प्रांगण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने संयुक्त रूप से वरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कमर ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का एक विशेष महत्व है। वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी हैं। उनके द्वारा समाहरणालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना ने अपने संबोधन में वोटर आईडी कार्ड की उपयोगिता के बारे बताया। उन्होंने कहा की लोग वोटर आईडी कार्ड बनवा तो लेते हैं लेकिन मतदान करने नहीं जाते जिससे क्षेत्र में हुए मतदान की प्रतिशत में कमी आती है। उपस्थित लोगों से अपील की कि लोग जरूर से जरूर अपने मतदान का उपयोग करें और एक मजबूत जनप्रतिनिधि को चुनकर भेजें जिससे हमारा समाज सशक्त बने।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने कहा कि सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली में दर्ज कराते हुए अपना वोटर आईडी अवश्य बनाएं। उन्होंने कहा मतदान दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि सभी लोग मतदाता निर्वाचन नामावली में अपना नाम दर्ज कराते हुए वोटर आईडी बना सकें।
जिला भू -अर्जन पदाधिकारी कुमुदनी टूडू के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान कुल 57005 आवेदन प्रपत्र प्राप्त हुए। जिसमें कुल 23303 नए मतदाताओं को निबंधित किया गया है। इस प्रकार गोड्डा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान में कुल 469037 पुरुष मतदाता एवं 435027 महिला मतदाता निबंधित है। मतदाता सूची के अनुसार गोड्डा जिला का लिंगानुपात 927:1000 है।
कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के थीम " वोट जैसा कुछ नहीं ,वोट जरूर डालें कि हम " पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल टूडू ने किया।
मौके जिला नजारत उप समाहर्ता नागेश्वर साव , अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की , जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टूडू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।