पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र के डहुवा मैदान के पास अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को देर रात अनिल हेंब्रम नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक क्षेत्र के जुरगोडा गांव का रहने वाला था, जिसकी उम्र 40 वर्ष बताई जाती है। मृतक के पिता का नाम अनिल हेंब्रम है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल हेंब्रम गांव के बगल में ही मंगलवार की रात मेला देख कर घर लौट रहा था जहां डहुवा मैदान के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को लेकर अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसएस तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अनुसंधान चल रहा है, जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।