इस हादसे में घर के मालिक उमेश दास की सास बेदंति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
Explosion in house in Giridih Jharkhand, one dead News In Hindi: झारखंड के गिरिडीह शहर के शीतलपुर में रात करीब 2 बजे एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में घर के मालिक उमेश दास की सास बेदंति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
झारखंड गिरिडीह के SDPO(उप-विभागीय पुलिस अधिकारी) जीतवाहन उरांव ने घर में हुए विस्फोट पर कहा, "उमेश दास के घर में ब्लास्ट हुआ है... हम फोरेंसिक टीमों से सैम्पलिंग करा रहे हैं कि आखिर किस कारण से ब्लास्ट हुआ... हादसे में उमेश दास की सास की मृत्यु हो गई है और अन्य सदस्य भी जलने से ज़ख्मी हैं..."
#WATCH गिरिडीह, झारखंड: SDPO(उप-विभागीय पुलिस अधिकारी) जीतवाहन उरांव ने गिरिडीह में एक घर में हुए विस्फोट पर कहा, "उमेश दास के घर में ब्लास्ट हुआ है... हम फोरेंसिक टीमों से सैम्पलिंग करा रहे हैं कि आखिर किस कारण से ब्लास्ट हुआ... हादसे में उमेश दास की सास की मृत्यु हो गई है और… pic.twitter.com/K06pSl3HeP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
(For more news apart from Explosion in house in Giridih Jharkhand, one dead News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)