अब डेरा ब्यास के नए प्रमुख के रुप में जसदीप सिंह गिल होंगे.
Dera Beas पंजाब में अमृतसर के ब्यास में स्थित डेरा राधा स्वामी के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने नए उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी है. उन्होंने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। अब डेरा ब्यास के नए प्रमुख के रुप में जसदीप सिंह गिल होंगे. वो आज से इस पद पर बैठेंगे.
गौरतलब है कि कुछ साल पहले बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो को कैंसर डिटेक्ट हुआ था। जिसका लंबा इलाज चला। वहीं गुरिंदर ढिल्लों हृदय रोग से भी पीड़ित हैं। डेरा ब्यास का काफी प्रभाव है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं।
(For more news apart from Radha Soami Satsang Dera Beas Baba Gurinder Singh Dhillon announces new successor Jasdeep Singh Gill , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)