पंजाब विधानसभा में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 4 नए विधायक चुने गए हैं
Punjab News In Hindi: पंजाब में विधानसभा के उपचुनाव में जीते चार विधायकों में से 3 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। यहां बता दें कि पंजाब विधानसभा में 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में 4 नए विधायक चुने गए हैं, जिनमें से तीन विधायक आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जबकि एक विधायक कांग्रेस पार्टी का विधायक है।
शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित पंजाब विधानसभा में आयोजित किया गया। इस दौरान गिद्दड़बाहा से चुने गए विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से चुने गए विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और हल्का चाबेवाल से चुने गए विधायक इशांक कुमार चाबेवाल ने शपथ ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने विधायकों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों की संख्या 92 से बढ़कर 94 हो गई है, जबकि कांग्रेस पार्टी के विधायक 16 रह गए हैं।
(For more news apart from New MLAs of Punjab who won the by-elections took oath News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)