सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की कोशिश की खबर सामने आई है.
Firing on Sukhbir Singh Badal at Amritsar Golden Temple News In Hindi: सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की कोशिश की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावर का नाम नारायण सिंह चौड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
गौर हो कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल और सुखदेव सिंह ढींडसा श्री अकाल तख्त द्वारा सुनाई गई सजा के दूसरे दिन भी आदेशों का पालन कर रहे थे। तभी श्री दरबार साहिब के मुख्य द्वार पर फायरिंग हुई और इस फायरिंग में सुखबीर बादल को निशाना बनाने की कोशिश की गई है.
इस मामले का वीडियो फुटेज भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि सुखबीर बादल पैर में चोट लगने के कारण व्हील चेयर पर बैठकर दरबार साहिब के बाहर सेवा कर रहे थे. गोली चलाने वाला नारायण सिंह भीड़ में था और सुखबीर बादल के बेहद करीबी था. जिस दौरान उन्हें गोली मार दी गई. इस हादसे में सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए हैं.
VIDEO | Punjab: A man opened fire at Shiromani Akali Dal leader Sukhbir Singh Badal at the entrance of Golden Temple, Amritsar. The person was overpowered by people present on the spot. More details are awaited.#PunjabNews #SukhbirSinghBadal
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/LC55kCV864
(For more news apart from Firing on Sukhbir Singh Badal at Amritsar Golden Temple News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)