डॉक्टरों ने बताया कि उनका मसल मांस बिल्कुल खत्म हो चुका है
Jagjit Singh Dallewal News In Hindi: आज 41वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा, डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की लिवर, किडनी एवम फेफड़ों में खराबी आई है।
उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खत्म भी हो जाये तो भी इस बात का खतरा है कि शायद जगजीत सिंह डल्लेवाल के सभी अंग 100% काम न कर पाएं। डॉक्टरों ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल कई दिनों से ठीक तरीके से खड़े नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए उनका वजन ठीक से माप नहीं पा रहे हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि उनका मसल मांस बिल्कुल खत्म हो चुका है, शायद ये दोबारा रिकवर नहीं हो पायेगा। डॉक्टरों ने बताया कि उनका ग्लोमेरुलर फिल्टरेशन रेट घट रहा है जिसकी वजह से उनकी खून साफ करने की क्षमता घट रही है।
डॉक्टरों ने बताया कि कल शाम से जगजीत सिंह डल्लेवाल को बार-बार उल्टियां आ रही हैं जिसकी वजह से उनको काफी ज्यादा परेशानी हो रही है और वो आज बोल भी नहीं पा रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि कल खनौरी मोर्चे पर पहुंचे लाखों किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाल को नई ऊर्जा देने का काम किया है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने उन किसान परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं जिनके सदस्य कल रोड़ एक्सीडेंट में शहीद या घायल हो गए हैं, उन्होंने कहा कि हम परमात्मा-वाहेगुरु से प्रार्थना-अरदास करते हैं कि उन परिवारों को दुःख सहने की हिम्मत दे।
(For more news apart from Jagjit Singh Dallewal Hunger Strike till death continues for 41 days News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)