मंगलवार को शाम के समय बढ़े धुएं के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जिसके कारण अमृतसर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई
Amritsar Flights Canceled News In Hindi: पंजाब में धुएं के कहर ने आम लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक तरफ जहां आम लोगों पर इसका असर देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ हवाई सफर करने वाले लोगों को भी धुएं के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार उड़ानों की देरी से यात्री परेशान हो गए हैं।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम के समय बढ़े धुएं के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जिसके कारण अमृतसर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। आपको बता दें कि बदलते मौसम और स्मॉग के प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
गौर हो कि जहां एक ओर मौसम अपना रुख बदल रहा है। वहीं प्रदूषण के कारण लोगों को और परेशानी हो रही है। ऐसे में जल्द ही प्रदेश में बारिश होने के बाद ये सामान्य हो पाएगा।
(For more news apart from Zero visibility in Amritsar, all flights canceled from airport News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)