सीआईएसएफ जवानों ने आरोपी के बैग से 9 एमएम की 15 गोलियां ( रौंद ) बरामद कीं.
Amritsar Airport News: अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से अमेरिका जा रहे एक एनआरआई को गिरफ्तार कर किया गया है. यह प्रवासी अपने गांव गुरदासपुर आया था और काफी समय से यहीं था। उड़ान से पहले सुरक्षा के लिहाज से जब उसके सामान की जांच की गई तो सीआईएसएफ जवानों ने आरोपी के बैग से 9 एमएम की 15 गोलियां ( रौंद ) बरामद कीं.
जानकारी के मुताबिक, अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के सीआईएसएफ सब-इंस्पेक्टर केएस विक्टर ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू जर्सी निवासी अमरदीप सिंह पुत्र सरबजीत सिंह के रूप में हुई है. अमरदीप सिंह अमेरिका जाने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले थे. शिकायत के मुताबिक एएसआई बलजीत सिंह कल एयरपोर्ट पर चेकिंग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच की जा रही है. इसी बीच अमरदीप सिंह की बारी आई। जब उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास से 9 एमएम की 15 गोलियां बरामद हुईं. जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के बाद अमरदीप सिंह की हालत खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस अमरदीप सिंह को रिमांड पर लेगी. उससे पूछा जाएगा कि उसे ये 9 एमएम की गोलियां कहां से मिलीं और इन गोलियों को अमेरिका ले जाने का उसका मकसद क्या था। फिलहाल सीआईएसएफ अधिकारियों की शिकायत पर एयरपोर्ट थाने में आर्म्स एक्ट 25/24/59ए के तहत एफआईआर 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
(For more news apart from NRI arrested at Amritsar airport news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)