पंजाब में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है।
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पंजाब में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि फिलहाल चुनाव प्रचार से दूर चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है।
दरअसल, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्ध गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। साथ ही वह आईपीएल 2024 में भी कमेंटेटर जुड़े हैं, जिसके चलते सिद्धू लोकसभा चुनाव में सक्रिय नहीं हैं। हालांकि पंजाब में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है।
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अजय माकन, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, भंवर जितेंद्र सिंह, कुमारी सैलजा, सचिन पायलट
सुखविंदर सिंह,रेवंत रेड्डी, देवेंद्र यादव, राजा वडिंग, प्रताप बाजवा, चरणजीत चन्नी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, राजिंदर कौर भट्ठल, मुकेश अग्निहोत्री, सुखजिंदर रंधावा, राणा कंवर पाल, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखपाल खैहरा, कुलजीत नागरा, राणा गुरजीत सिंह, परगट सिंह, विजय इंदर सिंगला, बीबी श्रीनिवास, अल्का लांबा, हरीश चौधरी, इमरान प्रतापगढ़ी, राजेश लिलोथिया, गणेश गोडियाल, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, रंजीत रंजन शामिल है।
(For more news apart from Congress released the list of its star campaigners for Punjab news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)