राज्य के कई जिलों में सुबह के समय बादल छाए रहे वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
Punjab Weather alert news in hindi: आज 22 मार्च को अचानक पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम अचानक बदल गया है। बता दें कि इस दौरान कई जगहों पर सुबह हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। वही कई जगहों पर सुबह से ही ठंडी हवा का दौर जारी है।
पंजाब में बदला मौसम, हल्की बूंदाबांदी
उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलते मौसम का असर पंजाब में भी कई जगहों पर देखने को मिला। बता दें कि इस दौरान राज्य के कई जिलों में सुबह के समय बादल छाए रहे वहीं कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने 22 और 24 मार्च को पंजाब के कई जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया हैं। इसका असर आज भी प्रदेश में सुबह के दौरान देखने को मिला। हालांकि सुबह के बादलों के बाद तेज हवा चलने से मौसम साफ हो गया है। वहीं ठंडी हवा का दौर जारी है।
बता दे कि हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में होने वाली बारिश और बर्फबारी की असर अब मैदानी इलाको में देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आज सुबह के तापमान में भी गिरावट देखने के मिली। लेकिन दोपहर में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया हैं।
गौर हो कि बीते दिनों भी पंजाब में अचानक हुई बारिश के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण बार बार प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि इस दौरान आने वाले दिनों में एक बार फिर बारिश के आसार जताए गए है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ अगर कमजोर हुआ तो इसका असर ज्यादा जिलों में नहीं होगा।
(For more news apart from Weather changed in Punjab news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)