
यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का सबसे बड़ा बजट भी होगा, जो 'बदलता पंजाब' की थीम पर होगा।
Punjab Budget 2025 'Badalta Punjab' theme Harpal Cheema News In Hindi: पंजाब सरकार आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट की प्रति पर हस्ताक्षर किए। बजट 2.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है, जो पिछले बजट से लगभग 5% अधिक है। यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का सबसे बड़ा बजट भी होगा, जो 'बदलता पंजाब' की थीम पर होगा।
इस साल के बजट में सरकार मुख्य रूप से कृषि, उद्योग, पंजाब को नशा मुक्त बनाने और किसानों को लाभ पहुंचाने पर फोकस कर सकती है। इसके अलावा सरकार युवाओं को 20,000 नौकरियां देने की तैयारी कर रही है।
(For ore news apart From Punjab Budget 2025 'Badalta Punjab' theme Harpal Cheema News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)