बैंक की सूचना के आधार पर पुलिस ने रमेश चंद्र निवासी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है।
नोएडा (उप्र) : जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड और वेतन पर्ची (सैलरी स्लिप) बनाकर बैंको को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है।
आरोपी ने सेक्टर-18 स्थित एक बैंक में 10 लाख रुपए के व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन किया था, तभी बैंक वालों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बैंक के अधिकारी सौरव अबरौल ने थाना सेक्टर-20 पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति उनके बैंक से 10 लाख रुपए का कर्ज लेने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बैंक के अधिकारियों को शक हुआ कि आरोपी ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं वह फर्जी हैं।
वर्मा ने बताया कि बैंक की सूचना के आधार पर पुलिस ने रमेश चंद्र निवासी जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि रमेश चंद ने अपनी पहचान बदलकर कई नामों से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा रखे हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बैंकों से ऋण लेने के लिए कई नामी कंपनियों की वेतन पर्ची भी बैंकों में प्रस्तुत की थी। इसने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।