
एसपी ने आश्वासन दिया है कि महिला को महिला थाने बुलाया जाएगा।
Uttar Pradesh: 'Save me from my wife' Husband filed complaint news In Hindi: एक पत्नी ने पति को धमकी दी है कि वह सीमेंट, बक्से और ड्रम लेकर आई है और उसे जान से मार देगी । पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपनी शिकायत में उसने कहा कि उसकी पत्नी उसे लंबे समय से परेशान कर रही है। वह दिनभर गायब रहती है और रात को घर आती है। वह मुझे जूतों से मारती है। पीड़ित ने कहा है कि मेरा बेटा और माँ दोनों भी ख़तरे में हैं। एसपी ने आश्वासन दिया है कि महिला को महिला थाने बुलाया जाएगा। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर इलाके में हुई।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के सदर थाना क्षेत्र के मोती नगर निवासी सुभाष मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय में सुभाष मिश्रा ने बताया कि उनकी पत्नी घर से बाहर रहती है और कई दिन बाद लौटती है, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया है। इस बीच, वह उसे जूते से मारती है। वह कहती है जो करना है करो। तुम मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाओगे.
सुभाष मिश्रा ने बताया कि उनकी शादी 2013 में हुई थी और उनका 8 साल का एक बेटा भी है। उनका विवाह एक तयशुदा विवाह था। सुभाष मिश्रा ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी से पहले भी उनके कई अफेयर थे। यह दैनिक दिनचर्या है। वह सुबह निकलती है और रात को घर आती है। ईद पर भी वह इसी तरह गायब हो गई। जब उनसे कोई सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "तुम्हें ड्रम याद है या नहीं?" मैं तुमसे छुटकारा पा लूंगी. उसे, उसकी माँ और उसके बेटे को उसकी पत्नी से ख़तरा है। सुरक्षा व न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
(For More News Apart From Uttar Pradesh: 'Save me from my wife' Husband filed complaint news In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)