
वीडियो वायरल होने के बाद घटना पर नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया
Noida News In Hindi : नोएडा में एक महिला की Video तेजी के साथ वायरल हो रही है और उसमें वे रो-रो कर अपनी बात को बता रही है। बता दें कि इस वीडियो में युवती आरोप लगाया कि उसने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन उसे नॉन-वेज बिरयानी मिली। यह मामला तब प्रकाश में आया जब उसका वीडियो, जिसमें उसने 'जानबूझकर' गड़बड़ी की शिकायत की थी, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वहीं सामने आई जानकारी के मुताबिक इस मामले में युवती के आरोप लगाने और वीडियो वायरल होने के बाद घटना पर नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और ऑर्डर पैक करने वाले रेस्तरां कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो में महिला ने बताया कि उसने एक खाने के एप से किसी रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था । लेकिन जब उसे ऑर्डर मिला तो वह नॉन-वेज बिरयानी निकली। रोते हुए उसने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर ऐसा किया। हालाकि उसने दुकान का नाम भी बताया और नवरात्र के दौरान उसके साथ ऐसा होने पर उसे जानबूझकर' गड़बड़ी करने के आरोप भी लगाए। फिलहाल इस मामले में अब भी ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। आप भी देखिए वीडियो...
स्विगी का ये जघन्य अपराध है, 🙁😡🤬
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) April 7, 2025
ग्रेटर नोएडा की छाया शर्मा ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की, लेकिन घर पर आई चिकन बिरयानी।
नवरात्रि में वेजेटेरियन लड़की को चिकन बिरयानी खिलाना उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। pic.twitter.com/mLlLEHWsG3
(For More News Apart From Chicken biryani delivered at home woman viral video News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)