अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका काफी खौफ था
मेरठ: मेरठ में यूपी STF ने खूंखार गैंगेस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर कर उसे मार गिराया दिया है. बता दें कि, दुजाना पर 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं. अनिल दुजाना ग्रेटर नोएडा का रहनेवाला था और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसका काफी खौफ था. आपको बता दें कि इसपर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार और नोएडा पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था।