दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद के रहने वाले थे।
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक मकान के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा सेक्टर-26 में रहने वाले सुमित चावला ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार शाम दो लोगों को बुलाया था। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति जब सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे तो उनका दम घुटने लगा और देखते ही देखते दोनों जहरीली गैस के चपेट में आ गए।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को बाहर निकालकर कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी अस्पताल से मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान नूनी मंडल और तपन मंडल के रूप में हुई, जो सेक्टर नौ जेजे कॉलोनी के रहने वाले थे। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद के रहने वाले थे।
घटना के सामने आने के बाद सैकड़ों की संख्या में झुग्गी वासी और सफाईकर्मी नोएडा के सेक्टर-20 थाना पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया हालांकि पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया। सफाई कर्मी जयप्रकाश पारचा ने आरोप लगाया कि मकान मालिक ने बगैर सुरक्षा उपायों के गरीब मजदूरों को टैंक में सफाई के लिए उतार दिया। उन्होंने मृतक मजदूरों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों ने मकान मालिक के खिलाफ शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।(pti)
(For more news apart fromTwo workers died while cleaning septic tank in Noida news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)